अमरावती

धारणी में मनाया विश्व आदिवासी दिवस

निकाली भव्य रैली, जयघोष से गुंजी नगरी

जयस्तंभ चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित
धारणी-/ दि. 10 धारणी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कृषि उपज बाजार समिति मैदान से धारणी के रंगभवन मैदान तक ऐतिहासिक विशाल रैली निकाली गई. भगवान बिरसा मुंडा के जयघोष से परिसर गुंजायमान हुआ. इस दौरान आदिवासी बांधवों ने आदिवासी कोरकु नृत्य, गोंडी नृत्य प्रस्तुत किये. इसके बाद धारणी शहर के जयस्तंभ चौक पर आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की.
इस समय धारणी तहसील के सभी व अन्य समाज के लोगों ने मिलकर भगवान बिरसा मुंडा की मुर्ति स्थापित कर मेलघाटवासियों के लिए यह एक गर्व की बात होने की कही. भगवान बिरसा मुंडा की यह रैली धारणी के मुख्य मार्ग से होते हुए जयस्तंभ चौक तक ले जायी गई. रैली में डिजे की धुन पर सभी समाज बांधवों ने जमकर नृत्य किया. किसी तरह की बाधा निर्माण न हो, इसलिए पुलिस उपविभागीय अधिकारी गौहर हसन, थानेदार सुरेंद्र बेलखडे के मार्गदर्शन में धारणी पुलिस के दल का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. रेैली में ऐतिहासिक 6 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. रास्ते पर जन सैलाब दिखाई दे रहा था.
भगवान बिरसा मुंडा की निकाली गई विशाल रैली में मेलघाट के विधायक राजकुमार के पुत्र रोहित पटेल, पूर्व सभापति चतुर गुरुजी, पूर्व विधायक केवलराम काले, उपायुक्त रमेश मावसकर, भाजपा तहसील अध्यक्ष हिरालाल मावस्कर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, गेंदालाल मावस्कर, बाबुलाल जावरकर गुरुजी, बेठेकर गुरुजी, डॉ. जावरकर, हरि सावलकर, सरपंच अरुण बेठेकर, वंदना जावरकर, सामाजिक कार्यकर्ता सुलोचना जांभेकर, पंचायत समिति सभापति माधुरी जावरकर, पंचायत समिति सदस्य पाखरेताई, सुनीता शेलेकर, पंचायत समिति उपसभापति जगदीश हेेकडे, पिंटू पटेल, सचिन जावरकर, योगेश मालविय, मुन्ना मालवीय, सचिन पटेल, युगंधर सोनोने, विजय मालवीय, श्याम गंगराडे, सुधाकर पकडे, रवि नवलाखे, ज्ञानेश्वर येवले, दिनेश सोनोने, राजू यादव, नवल प्रजापति, सूरज मालविय समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button