जागतिक आदिवासी दिन मनाया

आदिवासी युवा अधिकार संगठना का आयोजन

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.१० – आदिवासी युवा अधिकार संगठना अचलपुर तहसील अध्यक्ष धीरज सुरत्ने के नेतृत्व में आदिवासी जागतिक दिन मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी पर्यावरण समाजिक संगठना व्दारा आदिवासियों के जननेता तथा आदर्श बिरसा मुंडा की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर आदिवासी पर्यावरण समिति के अध्यक्ष योगेश खानजोडे, मणिराम कास्देकर, तुलसीराम धुर्वे, विलास भिलावेकर, दिनेश उईके, प्रेमलाल भिलावेकर, सहित आदिवासी बंधु उपस्थित थे.

Back to top button