अमरावती

विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

अमरावती-/दि.9  संयुक्त आदिवासी कृति समिती द्वारा आज 9 अगस्त को स्थानीय कैम्प परिसर स्थित वीरांगणा रानी दुर्गावती चौक पर बडी धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.
ऑल इंडिया आदिवासी पीपल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विठ्ठलराव तुमडाम की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम का उद्घाटन वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक समिती की अध्यक्षा महानंदा टेकाम द्वारा किया गया. इस अवसर पर ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लाईज फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संतोष वालके, दशरथ गायकी, पूर्व जिप सदस्य दिनेश टेकाम, बिरसा क्रांति दल के महासचिव मारूती उईके, शशिकांत आत्राम, गंगाराम जांभेकर, अर्जून युवनाते, राजू उईके, शकुंतला मरसकोल्हे, सुरेखा उईके, मनोहर उईके, अर्चना धुर्वे, भुरेलाल बेठेकर, शेषराव कुंभरे तथा जगदेव युवने सहित सैंकडों आदिवासी समाज बंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button