अमरावती

विश्व आदिवासी गौरव दिवस का हुआ आयोजन

पहले सत्र में हुआ प्रबोधन व सत्कार समारोह

अमरावती- /दि.10 विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की महाराष्ट्र शाखा द्वारा गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आदिवासी गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री एड. शिवाजीराव मोघे की अध्यक्षता में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रा. वसंत पुरके द्वारा किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी विधान परिषद के पूर्व उपसभापति शरद तसरे, स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, मिशन आईएएस के प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोले व युवा क्रांति दल के अध्यक्ष रामेश्वर युवनाते उपस्थित थे. उद्घाटन सत्र के बाद अपरान्ह 3 बजे सांस्कृतिक सम्मेलन व देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ. वही आयोजन के तीसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रा. रविंद्र अग्मे, प्रा. डॉ. विनायक तुमडाम, अनिल कांबले, प्राचार्य गोविंद गायकी, अजय खडसे व रवि चापके ने हिस्सा लिया. इन सभी कार्यक्रमों में संचालन व आभार प्रदर्शन बाबुराव जुमनाके, विलास वाघमारे, सागर चव्हाण, सुनीता कोकाटे, अंजना मडावी द्वारा किया गया. इन सभी कार्यक्रमों में आदिवासी समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button