मोर्शी / दि.२४- उपजिल्हा रुग्णालय मोर्शी में आज विश्व क्षयरोग दिवस मनाया गया. वैद्यकीय अधीक्षक पोद्दार के मार्गदर्शन में क्षयरोग बीमारी संदर्भ में डॉ. कोरडे ने मार्गदर्शन कर क्षयरोग के लक्षण के बारे में जानकारी दी तथा उपाय योजना संबंध में मार्गदर्शन किया. क्षयरोग दिवस का आयोजन कर नागरिकों में जागरूकता निर्माण की गई. टीबी यह गंभीर बीमारी है. इस बीमारी का स्वास्थ्य व समाज पर परिणाम दिखाई देता है. औषधोपचार से यह बीमारी पूरी तरह से अच्छी हो सकती है. विश्व क्षयरोग दिवस के आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को बताया गया. कार्यक्रम का संचालन समुपदेशक श्रीकांत गोहाड ने किया. प्रस्तावना पुंड ने रखी. कार्यक्रम में उपजिला अस्पताल के डॉ.पंकज मुले, डॉ.जैन, संजय महल्ले, अमोल झाडे, अहमद, आशीष पाटील, विनय शेलुरे, स्वाती बुरंगे, कविता इंगोले, सुजाता पांडे, पाटील सिस्टर, प्रशांत बेहरे, प्रकाश मंगले, अनिल जाधव, शबरकर, सुरेश खंडारे, स्नेहल खेरडे , हितेश सोलंके, गौरव हरले, राजू दामले, वैशाली भगत तथा अस्पताल के सभी कर्मचारी व मरीजों के परिजन उपस्थित थे.