अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल में विश्व महिला दिवस

शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों की महिलाओं का सत्कार

दर्यापुर/ दि. 11– स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में विश्व महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राजनीति, सामाजिक, शैक्षणिक व विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाली महिलाओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने की तथा कार्यक्रम में नप की पूर्व अध्यक्षा आशा कालमेघ, प्रबोधन गीता मंडल की पूर्व अध्यक्षा शुभदा देशमुख, आदर्श प्राथमिक शाला की पूर्व मुख्याध्यापिका प्रज्ञा घाटे, विश्व मांगल्य सभा धर्म शिक्षा परिषद विदर्भ प्रांत यात्रा संयोजिका अपर्णा धोत्रेे, रजनी टाले, स्वाति इटकीकर प्रमुख अतिथि तथा सत्कार मूर्ति के तौर पर शाला की उप मुख्य अध्यापिका कल्पना धोटे, उपस्थित थे.
सभी उपस्थित मान्यवरों के हस्ते भाउसाहेब देशमुख के पूर्णाकृति पुतले का व मां जिजाउ की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यक्रम के दौरान गजानन घटाले ने अपने प्रास्ताविक में कार्यक्रम की भूमिका विषद की. उसके पश्चात सभी निमंत्रित महिलाओं का शाल, भेंट वस्तु व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में अपर्णा धोत्रे ने अपने संबोधन में छात्राओं को संस्कृति, परमपरा का जतन करने का आवाहन किया. वहीं आदर्श प्राथमिक शाला की पूर्व मुख्याध्यापिका प्रज्ञा घाटे ने छोटी उम्र के बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए. इस बात पर जोर दिया.
और कहा कि आप सिर्फ कर्म करें फल अपने आप मिलता है. जिसके लिए मेहनत यानी अभ्यास के सिवाय कोई पर्याय नहीं. इस प्रकार से मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रबोधन गीता मंडल की पूर्व अध्यक्षा शुभदा देशमुख ने संस्कार और जीवन मूल्य इस विषय पर छात्राओं को सक्षम होकर जीवन में आगे बढने का आवाहन किया. रजनी टाले ने आध्यात्म और मानसिकता का मेल बैठाकर जीवन में किस प्रकार से सफलता हासिल की जा सकती है. इसको लेकर मार्गदर्शन किया. इस दौरान कनिष्ठ महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को भेंट वस्तु व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार मुख्याध्यापक, शिक्षक प्रतिनिधि तथा शिक्षकों द्बारा किया गया. कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन बनानेवाली महिलाओं का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा. संजय बोचे ने किया व आभार सहायक शिक्षक सचिन राउत ने किया. इस समय शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकले, शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button