
अमरावती/ दि.11-प्रिया बूटिक में विश्व महिला दिवस उपलक्ष्य कर्तव्यदक्ष महिलाओं का पुलिस महकमें की वेपन डिपार्टमेंट की अधिकारी पूनम कविटकर की उपस्थिति में सत्कार किया गया. बूटिक की ओनर प्रिया महल्ले ने महिलाओं के आर्थिक सक्षम होने पर जोर दिया. वहीं कविटकर ने भी सुुंदर मार्गदर्शन किया.
प्रिया बूटिक की छात्राए काजल पाल, मधु चंदेल, दीपाली चवरे, अश्विनी नानोटकर, सेजल धनवटे, एकता खंडेलवाल, शीतल गुजर, ज्योति पटेल, उज्वला वाकोडे, पूर्व छात्रा धरती पवार, सुधा दवे, लीना नांदुरकर, सुचिता गाते, सोनाली मानकर आदि का सत्कार किया गया. मनीषा अंभोरे ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया.