अमरावती/8 मार्च – विश्वस्तर पर महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर हो रही है. कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. लेकिन आज भी अनेक क्षेत्र में विशेषतः ग्रामीण महिलाओं को आगे आकर देश, समाज की प्रगति हेतु हिस्सा लेना चाहिए. आज अनेक क्षेत्र महिलाओं के बगैर नहीं चल सकता. उन्हें स्वयं की, समाज की व देश की प्रगति में बढ़चढ़कर आगे आना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया.
महिला बालविकास विभाग, नेहरु युवा केंद्र अमरावती व महिला आर्थिक विकास महामंडल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिन निमित्त वेबिनार के माध्यम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेश नवाल के मार्गदर्शन में किया गया. इस समय प्रमुख वक्ता के रुप में बोलते हुए महिला महाविद्यालय की प्रा. डा. निशा शेंडे ने कहा कि सशक्तिकरण समय की जरुरत है. आज महिलाएं स्वयं का विकास करने के लिये आगे आ रही है. महिला सशक्तिकरण यानि अपना विकास व स्वयं की सुरक्षा भी है.
कार्यक्रम की भूमिका जिला महिला बालविकास अधिकारी अतुल भडांगे,प्रास्ताविक सुनील सोने, जिला समन्वय अधिकारी ने, संचालन नेहरु युवा केंद्र के सुबोध धुरंंदर एवं आभार प्रदर्शन स्नेहल बासुतकर ने किया.