अमरावती

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व महिला दिवस मनाया

बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

दर्यापुर/दि. १०-तहसील से २५ किलोमीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर में विश्व महिला दिवस उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति जामनिक के हाथों सत्कार किया गया. डॉ.जामनिक की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ.उर्मिला राजेंद्र राहाटे, डॉ.पंकज जमाव, डॉ. अश्विनी पवार (देवके), लता गजभिये, नितीन उंबरहांडे, संकेत चव्हाण, आस्मा सिद्दीकी, सुप्रिया भगत, वैशाली जवंजाल,अनिल एकडे, अशोक भावेकर, पि.के.इंगले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button