पुलिस अधिक्षक कार्यालय में मनाया विश्व महिला दिन
1500 महिलाओं की उपस्थिति, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
अमरावती/ दि. 9- विश्व महिला दिन के अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय की ओर से सभी पुलिस थाना स्तर व मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. खासतौर पर परतवाडा के महालक्ष्मी सेलीब्रेश लॉन में अचलपुर-परतवाडा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मान पत्र व सम्मान चिन्ह देकन सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 1500 महिलाओं ने उपस्थिति दर्शायी.
इस कार्यक्रम में पंढरपुर स्थित चंद्रभागा नदी के किनारे व फिलहाल वझ्झर में रहने वाली दृष्टिहीन बालिका गांधारी का भी सत्कार किया गया. गांधारी ने ए मेरे वतन के लोगों गीत गाकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, प्रमुख अतिथि सिपना वन्यजीव विभाग की उपसंरक्षक दिव्या भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी, राष्ट्रवादी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, राधिका अविनाश बारगल, सुनीता फिस्के, माया माने, मदन जाधव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवघरे, थानेदार संदीप चव्हाण, परतवाडा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किया. मंच संचालन पुलिस पटेल पूनम वेरुलकर ने किया. जोग स्टेडियम में योग व झुंबा शिविर का भी आयोजन किया. वरुड में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का भी सत्कार किया गया.