अमरावतीमहाराष्ट्र

रीम्स हॉस्पिटल में विश्व महिला दिन मनाया

अमरावती/दि.11– शहर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल रीम्स में विश्व महिला दिवस बडे ही उत्साह से मनाया गया. हर साल रीम्स हॉस्पिटल की ओर से सभी महिला कर्मचारियों के सम्मानार्थ महिला दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी कार्यक्रम में सभी महिला कर्मचारी सहभागी हुई. रीम्स के संचालक डॉ.श्याम राठी ने रीम्स की प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान महिला शक्ति का है, ऐसा कहकर समस्त नारी शक्ति को अभिवादन किया और सभी को महिला दिन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉ. कल्पना राठी ने महिला कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया. तथा अपने स्वास्थ्य रखने नियमित व्यायाम, योग्य आहार व ध्यान संबंधी मार्गदर्शन किया. डॉ. आशा ठाकरे ने महिलाओं को आज के भागदौड भरे जीवन में अपने मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए कुछ समय निकालकर ईश्वर से कनेक्ट होना कितना महत्वपूर्ण है, यह समझाया. इसी तरह डॉ.पूनम राठी ने महिलाओं में बढ रहे सर्वाइकल कैंसर के बारे में मार्गदर्शन किया. विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में डॉ.स्नेहल राठी ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क दंतरोग जांच शिविर का आयोजन किया था. इसमें रीम्स हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी व अन्य महिलाओं ने सहभागी होकर शिविर का लाभ लिया. महिला दिन के आयोजन का मुख्य आकर्षण विशेष तौर पर तैयार किया गया सेल्फी प्वाइंट रहा.

Related Articles

Back to top button