अमरावती

रिम्स हॉस्पिटल में विश्व महिला दिन उत्साह से मनाया

डॉ. कल्पना राठी डॉक्टर व कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया

  • सेल्फी कॉर्नर संकल्पना की सभी ने की सराहना

अमरावती/दि.12 – विश्व महिला दिन निमित्त शहर के राजापेठ स्थित रिम्स हॉस्पिटल में 20 से 40 वर्ष आयु समूह की महिलाओं के लिए विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रिम्स हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. कल्पना राठी ने कार्यक्रम दौरान उपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया. सर्वप्रथम डॉ. कल्पना राठी, डॉ. आशा ठाकरे, डॉ. मीनल देशमुख व डॉ. पूनम राठी ने पुष्पगुच्छ देकर सभी महिलाओं का स्वागत किया. साथ ही हॉस्पिटल में सेल्फी कॉर्नर के माध्यम से महिलाओं के सुप्त गुण, प्रेम, वात्सल्य, सहनशीलता, समर्पण, त्याग, निर्भयता, सेवाभाव, निर्णय क्षमता आदि को प्रदर्शित किया. स्वयं के गुणों का परख करने के लिए सेल्फी कॉर्नर का उपयोग कर स्वयं का मूल्यमापन करने का आवाहन डॉक्टरों ने किया. आगे उन्होंने बताया कि हर महिला को अपने जन्मदिन पर स्वयं को हेल्थ चेकअप का पैकेज गिफ्ट कर अपने सेहत का ध्यान रखना चाहिए. 20 से 40 वर्ष के आयु के विविध रोगों पर डॉक्टरों की सलाह, किस तरह ध्यान रखना, आहार, व्यायाम आदि पर बहुत अच्छा मार्गदर्शन उन्होंने इस दौरान दिया.
कार्यक्रम में जेसीस विंग व जेसीआई अमरावती गोल्डन तथा जेसीआई गोल्डन प्रिंसेस के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में मौजूद थे. उन्होंने सेल्फी कार्नर की संकल्पना की सराहना की. कार्यक्रम दौरान सभी कर्मचारियों की हिमोग्लोबिन की जांच की गई व जिनका हिमोग्लोबिन कम था उन्हें उपचार व आहार के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया.

Related Articles

Back to top button