अमरावती/ दि.17 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में पदव्युत्तर शालेय शिक्षण विभाग व महिला सुविधा केंंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विविध शैक्षणिक विभाग के विद्यार्थियों को संरक्षण व कौशल्य का प्रशिक्षण दिया गया. विभाग प्रमुख डॉ. तनुजा राउत ने विद्यार्थियों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया.
ब्लैक बेल्ट कविता बावनथडे व निलेश इंगले ने सेल्फ डिफेंस के संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी व कल्याणी सिंह तथा पूजा राहटे, अक्षय अलसपुरे आदि छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस समय शारीरिक शिक्षण, प्राणीशास्त्र, जैव व तंत्रज्ञान, रसायनशास्त्र, रासयनिक तंत्रशास्त्र, गृहविज्ञान आदि विभाग के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. हेमराज कावरे, प्रा. अतुल बिजवे, प्रा. विजय निमकर, प्रा. सौरभ त्रिपाठी ने अथक प्रयास किए.