ब्रह्मकुमारीज मुख्य सेवा केंद्र में मनाया विश्व योगा दिवस
राजयोगिनी सीता दीदी ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.22 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मकुमारीज मुख्य सेवा केंद्र में योगा शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के तौर पर ब्रह्मकुमारीज की मुख्य संचालिका राजयोगिनी सीता दीदी उपस्थित थी. कार्यक्रम में योगा शिक्षक निलम करिया ने सभी ब्रह्मकुमार भाई व बहनों से योगा करवाया.
इस अवसर पर सीता दीदी ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि शरीर का वजन बढता है तो, शारीरिक बीमारियां भी बढती है. उसके लिए योगा जरुरी हैं. वर्तमान समय में मानसिक बीमारियां भी बढ रही है, उसका कारण इच्छाओं, अपेक्षाओं एवं व्यक्ति के साथ हुई घटनाओं का बोझ मन पर रहता है जो जीवन में तनाव, चिंता, भय को बढाता हैं. इसी के कारण मानसिक बीमारियां भी बढती जा रही है इन बीमारियों से मुक्त होने के लिए राजयोग की आवश्यकता है. प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज व्दारा सिखाए जाने वाला राजयोग स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा, शिवाकार अभी सिखा रहे है इस प्रकार से सीता दीदी ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया.