अमरावती

जिला सामान्य अस्पताल में मनाया विश्व योग दिन

जिला शल्य चिकित्सक ने किया योग पर मार्गदर्शन

अमरावती/दि.24– स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में विश्व योग दिन मनाया गया. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र सोलंके, जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनिषा सुर्यवंशी,सहायक जिला आयुष अधिकारी डॉ. विपिन टोंगले, अधिसेविका ललीता अटालकर व प्राचार्या लोखंडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में उदघाटन पर भाषण में जिला शल्य चिकित्सक ने योग विषयक मार्गदर्शन किया. वहीं योग तज्ञ अमोल भातकुलकर ने योगाभ्यास का पाठ उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों एवं मरीजों के रिश्तेदारों को दिया. आभार प्रदर्शन आयुष विभाग के डॉ. अमर बोडखे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने संदीप भस्मे व मालती सरोदे ने सहयोग किया.

Back to top button