स्वामी विवेकानंद गार्डन में मनाया विश्व योग दिवस
भाजपा अमरावती शहर तथा पतंजलि योगपीठ व स्वामी विवेकानंद मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.21-स्वामी विवेकानंद मंडल, भाजपा अमरावती शहर तथा पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में आज 21 जून विश्व योग दिवस के रुप में प्रशांत नगर स्थित स्वामी विवेकानंद गार्डन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम में अमरावती शहर भाजपा अध्यक्ष किरण पातुरकर विशेष रुप से उपस्थित थे. इस समय महिला अध्यक्ष ममता चौधरी का जन्मदिन मनाया गया.इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ संस्था की प्रशिक्षणार्थी स्नेहा काकपुरे, अपेक्षा गंगाधरे, चेतना देशमुख ने योग के कुछ टिप्स दिए व योग का महत्व समझाया.
कार्यक्रम की सफलतार्थ स्वामी विवेकानंद मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र मेटे, सचिन डाके, राजू कुरील, लखन राज, संतोष माहोरे, रुपेश दुबे, गजानन चौधरी, रामचंद्र लांडगे, संजय शादी, ओमप्रकाश पुंशी, प्रकाश ढोपे, शिवाजीराव आवटे, महिला अध्यक्ष ममता चौधरी, भाग्यश्री देशमुख, बबीता शर्मा, अलका सरदार, माया कांबडे, सुषमा ठाकरे, मंगला गावंडे व समाज मंडल के सदस्यों ने प्रयास किया.
विभागीय आयुक्त ने दी योग दिन की शुभकामनाएं
योग य भारत की प्राचीन संस्कृति ने विश्व को दिया वरदान होकर निरामय स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त है. योग का अवलंब कर सुदृढ़ मन व स्वास्थ्य का संकल्प विश्व योग दिन निमित्त करें, ऐसे शब्दों में विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने नागरिकों को शुभकामनाएं दी. इस बार की अंतर्राष्ट्रीय योग दिन की थीम मानवतेसाठी योग है. योग की विविध शैली में शारीरिक मुद्रा, श्वासोच्छवास का व्यायाम एवं ध्यान या विश्रांती का समावेश होता है. योग का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनेक फायदे है. सब मिलकर विश्व योगदिन निमित्त अपनी जीवनशैली में योग का अवलंब करने का संकल्प करें, ऐसा आवाहन विभागीय आयुक्त ने किया.