अमरावती

लाहोटी महाविद्यालय में विश्व योग दिवस उत्साह से मनाया

मोर्शी / दि. 22-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित श्री आर.आर.लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया गया. योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है. शरीन, मन के बीच संतुलन बना रहता है. सभी को योग का महत्व और फायदे के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्रांगण में प्रा. विलास अंबाडकर के मार्गदर्शन में कपालभाती, भ्रमरी, प्राणायम, हलासन, मयुरासन, ताडासन, सूर्यनमस्कार, पद्मासन, वज्रासन, हलासन, शवासन, मकरासन आदि योग का प्रशिक्षण दिया गया. तथा साधकों से योगाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन.जे.मेश्राम ने कहा कि, नियमित योगासन करने पर उन्हें दीर्घ स्वास्थ्य के साथही उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होगा. योग दिवस के अवसर पर सभी ने संकल्प कर नियमित योगासन करें, और आसपास के तथा समाज के अन्य समूह को भी योग का महत्व बताकर उन्हें प्रेरित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अविनाश उल्हे, डॉ. विजया चव्हाण, डॉ. शीतल पारे, प्रा.राहुल बेहरे, प्रा.अतुल वानखडे, प्रा. मंगेश रोकडे, गिरीश उदखेडे, शेखर चौधरी, दिवाकर दुधकवडे, शंकर मुनेश्वर, अंकित औतकर, सिद्धू पाटील, तुषार चिखले, श्रेयस राऊत, कमलेश गोरले, एकनाथ ढोंगे, प्रमिला कोंडे, गुबरे तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button