अमरावती/दि.३- स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने बुधवार की शाम शिरखेड पुलिस थाना परिसर में गश्ती के दौरान नेरपिंगलाई जाकर वरली मटका चलानेवाले को हिरासत में लिया. उसके पास से वरली मटका सामग्री सहित ११ हजार ५४० रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम आज शिरखेड थाना परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान पुलिस को पता चला कि नेरपिंगलाई क्षेत्र में वरली मटका खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने नेरपिंगलाई जाकर मोहम्मद वसीम मोहम्मद शब्बीर को वरली मटका चलाते हुए पकड़ा. उसके पास से वरली मटका सामग्री सहित नगदी ३५४०, मोबाईल समेत ११ हजार ५४० रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी को पकडकर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आकरे, एनपीसी अजमत, एनपीसी योगेश, मंगेश व स्वपनिल ने की.