-
बंद स्कूलों में चल रहा अवैध व्यवसाय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.31 – कोरोना महामारी के चलते शहर के सभी स्कूल बंद है. राजापेठ क्षेत्र में आने वाले न्यू हाईस्कूल मेन बेलपुरा की भी स्कूल बंद है, लेकिन यहां पर वरली मटका चलाए जाने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा की टीम को मिली. इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए वरली मटका चलाने वाले युवक को हिरासत में लिया. जबकि तीन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार किये गए युवक का नाम चिंचफैल निवासी ललित यादव बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले बेलपुरा के न्यू हाईस्कूल मेन स्कूल परिसर में ललित यादव और अन्य तीन युवकों ने वरली मटका शुरु किया था. बीते कई महिनों से यहां पर वरली मटका चलाया जा रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस व्दारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इस बारे में जब अपराध शाखा टीम को पता चला कि स्कूल परिसर में वरली मटका चलाया जा रहा है तब बुधवार की दोपहर में अपराध शाखा की टीम ने स्कूल परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान तीन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लेकिन ललित यादव पुलिस के हत्थे चढ गया. उसकी तलाशी लेने पर 27 हजार 480 रुपए नगद, एक मोबाइल ऐसा कुल 32 हजार 480 रुपए का माल जब्त किया गया.