अमरावतीमहाराष्ट्र
हिंदू श्मशान संस्था में झूलेलाल साईं की पूजा व आरती
सभी धार्मिक संस्थाओं सहित समाजबंधुओं की उपस्थिति

अमरावती/दि.10-हिंदू श्मशान संस्थान, भूतेश्वर रोड स्थित हिंदू मोक्षधाम परिसर में वर्ष 2020 में सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साईं की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर झूलेलाल साईजी की प्रतिमा की पूजा व आरती का कार्यक्रम बुधवार, 10 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे हिंदू श्मशान संस्था में आयोजित किया गया. सभी शहरवासियों एवं धर्मप्रेमी, ब्राह्मण संत समाज, सभी धार्मिक स्थल व संस्थाओं, प्रतिष्ठान, मार्केट संगठन, कंवर नगर, दस्तूर नगर, रामपुरी, बडनेरा पूज्य पंचायत सभी सदस्यों तथा समाजबंधुओं से इस शुभ कार्य में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर दर्शन का लाभ लिया.