अमरावती

पूज्य भदन्त बुद्धप्रिय का वर्षावास

आषाढ़ पूर्णिमा को हुई वर्षावास अधिष्ठान की विधिवत प्रतिस्थापना

अमरावती /दि.14– पूज्य भदन्त बुद्धप्रिय का इस वर्ष का वर्षावास का आयोजन द. अमरावती क्षेत्र में किया गया है. गोपालनगर परिसर स्थित तथागत गौतम बुद्धविहार में उनके मुख्य वर्षावास अधिष्ठान की विधिवत प्रतिस्थापना आषाढ़ पूर्णिमा की शाम को की गई. नवदुर्गा विहार,सरोज कॉलोनी,विजयपथ नगर में भी उप आदिष्टन की प्रतिस्थापना किये जाने के साथ ही सभी स्थानों पर हर रोज भदन्त बुद्धप्रिय की धम्मदेसना का आयोजन किया गया है.
आदर्श नगर स्थित तथागत गौतम बुद्धविहार में हर रोज सुबह 5 से 7 बजे ध्यान, साधना, बुद्ध वंदना व परित्रसुत्तपाठ, शाम 7.30 बजे बुद्ध वंदना व तथागत भगवान बुद्ध की अमृतवाणी पवित्र धम्मपद धम्मदेसना, हर रोज दोपहर 3 बजे सरोज कॉलोनी, दोप. 4.30 बजे विजयपथ नगर, शाम 5 बजे नवदुर्गा विहार व शाम 7.30 बजे आदर्श नगर स्थित तथागत गौततम बुद्ध विहार में धम्मदेसना का आयोजन किया गया है. सुबह 9 से 2 बजे तक अमरावती के विविध स्थानों पर उनकी धम्मदेसना का आयोजन किया गया है. गोपाल नगर, राजेन्द्र नगर,सरस्वती नगर, महावीर नगर, कैलास नगर, पराग नगर, शिवशक्ति नगर,चवरे नगर,शिवाजी नगर,पवन नगर,माया नगर, कृषिदेव नगर,कुंभारवाडा,वारकरी नगर,स्वागतम नगर,नवदुर्गा विहार, जनता कॉलोनी, आडवाणी नगर, ज्योति कॉलोनी,त्रिमूर्ति कॉलोनी, विजयपथ नगर, गायत्री नगर, टीटी नगर, आदर्श नगर के सभी उपासक व उपासिकाओं को इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन तथागत गौतम बुद्ध विहार की विश्वस्त आम्रपाली महिला मंडल की अध्यक्षा गोकर्णा खोब्रागडे, संगीता शिंदे, कल्पना जनबंधु व जुनघरे मैडम ने किया है.

Related Articles

Back to top button