अमरावती

आजाद मंडल में 500 कन्याओं का पूजन

सुंदर व्यवस्था, उपहार स्वरुप भेंट

अमरावती/दि.21– बुधवारा के आजाद हिंद मंडल में आज अपरान्ह दुर्गासप्तमी उपलक्ष्य कन्यापूजन का भव्य आयोजन किया गया. पूर्व महापौर तथा मंडल के पदाधिकारी विलास इंगोले ने कन्यापूजन किया. दोपहर देर तक पूजन चल रहा था. लगभग 500 कन्याओं को पूजन कर भोजन करवाया गया और उपहार स्वरुप भेंट दी गई. इस समय मनोज भेले, नीलिमा इंगोले, सुनीता भेले, गजानन राजगुरे, अर्चना राजगुरे, सुरेश रतावा, पप्पू कलोती, नंदकिशोर गुंबले, संजय मुचलंबे, नीलेश सराफ, संतोष चिखलकर, राजेश जायदे, राजू पिंजरकर, प्रवीण पाटिल, पंकज लुंगीकर, अनिकेत ढंगले, डॉ. किशोर फुले सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे. पौराहित्य पं. बद्री महाराज ने किया. बडी संख्या में महिला वर्ग भी उपस्थित था.

Back to top button