अमरावती

अनाथालय की 51 कन्याओं का पूजन

लायंस क्लब अमरावती प्राइड का आयोजन

अमरावती/दि.26– लायंस क्लब अमरावती प्राइड की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी कन्या रूप धारण करती हैं इसलिए कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का पूजन किया गया. कार्यक्रम लायंस क्लब प्राइड सचिव बरखा शर्मा के सहयोग से किरण साखरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कन्याओं का पूजन व आरती की गई, तथा उन्हें मिठाई खिलाई गई. लायंस क्लब प्राइड के अध्यक्ष एमजेएफ किरण साखरे और सचिव बरखा शर्मा और एमजेएफ विलास साखरे रवींद्र उधे, नीलेश मुंडवन, राजेश शर्मा और उनकी मां श्रीमती शर्मा उपस्थित थे. लायंस क्लब प्राइड के अध्यक्ष विलास साखरे ने समुदाय उन्मुख गतिविधियों को लागू करके समाज के लिए एक आदर्श बनाया. जिसकी समाज स्तर पर सराहना हो रही है.

Back to top button