पुलिस व पत्रकारों के हस्ते 60 फीट उंची ‘गुढी’ का पूजन
नवयुवक विद्यार्थी संगठन का आयोज

अमरावती/दि.31-स्थानीय राजकमल चौक पर नवयुवक विद्यार्थी संगठन द्बारा विगत 11 वर्षो से साढे तीन मुहूर्त में से एक ‘गुढी पाडवा’ पर्व मनाया जा रहा है. पिछले 11 वर्षो की परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी ‘हीच आमची प्रार्थना हेच आमचे मागने’, ‘माणसाने माणसाशी माणसा सम वागने …..’ इस संदेश के साथ गुढी पाडवा पर्व की शुरूआत की. सर्वप्रथम एपीआई अनिकेत वाघ, शरयु उबाले, हे. कॉ. बेबी पाटिल, उषा पांडे, खुफिया विभाग के प्रशांत बोंडे, पत्रकार गिरीश शेरेकर, रविन्द्र लाखाडे, पप्पू राठोड, सागर तायडे, अजय श्रृंगारे, रोहित खाडे के हस्ते 60 फीट उंची गुढी की विधिवत स्थापना कर पूजा अर्चना की गई.
उल्लेखनीय है कि साढे तीन मुहूतों में से एक गुढी पाडवा का मुहूर्त है. जिसे महाराष्ट्र भर में हिंदू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदातिथि को मनाए जानेवाले इस पर्व पर सभी लोग अपने घरों को सजाते है और नये कपडे पहनते हैं. साथ ही घरों में मिष्ठान्न पकवान भी बनाए जाते है. गुढी (विजय ध्वज) को स्थापित करते हुए विधिवत पूजन करते हैं और नीम के पत्तों का प्रसाद वितरण करते हैं. फसल के मौसम की शुरूआत अच्छी हो. सालभर में घर में समृध्दि हो और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए यह पर्व मनाया जाता है.
स्थानीय राजकमल चौक पर भी पिछले 11 वर्षो से नवयुवक विद्यार्थी संगठन द्बारा आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी रविवार की सुबह 10.30 बजे 60 फीट उंची गुढी स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. इस समय नवयुवक विद्यार्थी संगठन अध्यक्ष महेश साहू, संजय देशमुख, राजेंद्र परिहार, सुरेश कपूर, राजू बालापुरे, भूषण परिहार, अरूण मानेकर, बालासाहब देशपांडे, बंडू देशमुख, अतुल टाले, बालासाहेब कुलकणी, राजू जाधव, पूर्व पार्षद बबन रडके, जगदीश गवली, छोटू जाधव, प्रदीप इंगोले, बी.डी. देशमुख, राजू जाधव, सतीश बुनगे, बंडू पेठकर, प्रवीण अग्रवाल, ज्वाला साहू, धनंजय देशमुख, लता रावत, अंशुल अग्रवाल, आबिद खैर, राजू खैर, अरूण श्राव, राजेश बालापुरे उपस्थित थे.