अमरावतीमहाराष्ट्र

रामेश्वर धाम मंदिर में अर्धनारीश्वर की पूजा

अमरावती/दि.7– सावन सोमवार निमित्त शहर के शिवलिंग स्वरुप की भक्तों ने विधिविधान से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर दशहरा मैदान स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में भोलेनाथ के अर्धनारीश्वर रुप को साकार कर उनकी पूजा अर्चना की गई. सावन माह में भोलेनाथ की आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस कारण भक्त इस माह में आने वाले हर सोमवार को उनकी शिवलिंग स्वरुप की विधिविधान से पूजा-अर्चना करते है. साथ ही भोलेनाथ के समक्ष अपनी इच्छाएं रखकर उसे पूरा करने की कामना भी करते हैं. ऐसे में विविध शिवालयों में भोलेनाथ के शिवलिंग को आकर्षक रुप से सजाया जाता है.
दशहरा मैदान के रामेश्वर धाम मंदिर में विधिविधान से शिवलिंग की सालों पूर्व स्थापना हुई है. जहां भक्तों द्वारा मनोभाव से पूजा-अर्चना करने से फल की प्राप्ति होती है, ऐसी मान्यता है. इसी मान्यता के साथ कुछ भक्तों द्वारा मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भोलेनाथ के स्वरुप अर्धनारीश्वर के रुप में सजाया गया. सावन सोमवार को इस रुप की भक्तों ने पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मुकेश गुप्ता, सूचिन साहू, रौनक साहू, तरुण साहू, अवनिश गुपत, संतोष धसकट, प्रेमा साहू, सपना गुप्ता, रिद्धि साहू, सारिका साहू, स्वाति गुप्ता, रिषिका साहू, तनिषा साहू, मनीषा साहू, निवेदिता साहू, अन्वेषा रोन, संगीता धसकट, वैष्णवी धसकट के साथ हर-हर माहदेव ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button