
अमरावती/दि.23– उपनिबंधक कार्यालय के बाहर एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव अपने ढंग से मनाया. प्रभु रामचंद्र की पूजा कर बूंदी के लड्डू वितरीत किए. कैलाश गिरोलकर सहित किशोर भुयार, किशोर देशमुख, रवि वानखडे, विकास माहोरे, अशीष काले, नितिन बावणे, श्याम शेलके, राजेश माने, सुनील कोपरे, ललित राजगुरे, मुकेश घोंगले, वैभव शेरेकर, साखरे काका, समरीत काका, रितेश ताटे, सुधाकर मोहोड, मनोहर लांजेवार, छोटू मामू, मोईम भाई, मुक्कदर भाई, महेंद्र खुरसडे, जोसेब भाई, प्रमोद यमगवली, दिलीप चाहांदे, प्रदीप गोले, प्रदीप आत्राम आदि की उपस्थिति और योगदान रहा. जय श्रीराम का नारा बुलंद किया गया.