महेश नवमी पर हुआ माहेश्वरी समाज के बुजुर्गों का पूजन
समाज ने अपने दानदाताओें का भी किया यथोचित सम्मान
अमरावती/दि.7– स्थानीय माहेश्वरी पंचायत, जिला माहेश्वरी संगठन, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री. माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं समस्त माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस उपलक्ष्य में सोमवार 6 जून से बुधवार 8 जून तक तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके तहत आज दूसरे दिन समाा के 81 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों का सहस्त्रचंद्र दर्शन पूजन किया गया. साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में हमेशा ही बढ-चढकर आर्थिक योगदान देनेवाले समाज के दानदाताओं का भी इस अवसर पर भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन आयोजीत कार्यक्रम की अध्यक्षता विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सचिव रमण हेडा द्वारा की गई. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी शंकर भूतडा, घनश्याम नावंदर, माधुरी करवा, उषा करवा, सुरेश साबू, शरद सोनी, अजय काबरा, रमेश चांडक, अजय मोपानी व अशोक राठी उपस्थित थे. इस आयोजन की प्रस्तावना श्री माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री द्वारा रखी गई. जिन्होंने वरिष्ठ समाज बंधुओें के सहस्त्रचंद्र दर्शन पूजन को श्री माहेश्वरी पंचायत का सबसे भावपूर्ण उपक्रम बताते हुए पंचायत द्वारा चलाये जानेवाले विभिन्न सामाजिक उपक्रमों के लिए योगदान देनेवाले दानदाता समाजबंधूओें के प्रति आभार ज्ञापित किया.
इस आयोजन के दौरान डॉ. रामदेव सिकची, कांताबाई व नंदकिशोर जाजू, श्यामादेवी व जयकिसन दम्माणी, कमलाबाई व ठाकुरदास झंवर, हरिकिसन भूतडा, सुंदरलाल केला, नंदलाल लढ्ढा, चंपालाल हेडा, रतनलाल डागा, गोपीकिसन जाजू, हरिकिसन जाजू, डॉ. विजय लढ्ढा, कमला व वल्लभदास मूंधडा, गोपालदास झंवर, बालकिसन जाजू, मोहनलाल मालाणी, मनोरमादेवी लढ्ढा, कमलाबाई चांडक, राजकंवरबाई राठी, लीलाबाई राठी, आशादेवी बजाज, नारायणदास लाहोटी, नवलकिशोर कासट, गोदावरीबाई राठी, गीताबाई जाजू, नारायणदास भूतडा, विठ्ठलदास कासट, मोहनलाल राठी, पुरूषोत्तम चांडक, रामकिसन राठी, गंगाबिसन जाजू, डॉ. विमलकिशोर सिकची, सीताबाई चांडक, गोदावरीबाई राठी, रामप्रसाद सोनी, रामानंद सोनी, रामेश्वर बलदवा, तुलसीदेवी व बालकिसन चांडक, शांतादेवी बाहेती, गोपालदास मूंंधडा, रामगोपाल दम्मानी, कौशल्याबाई टावरी तथा मंगला राठी इन बुजुर्गजनों का सहस्त्रचंद्रदर्शन पूजन किया गया. इसके साथ ही इस आयोजन में ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रमोद चांडक, हेमंतकुमार झंवर, आनंद पनपालिया, प्रकाश पनपालिया, आनंद मंत्री, लक्ष्मीकांत झंवर, दुर्गाबाई झंवर, सुभाष कासट, ओमप्रकाश लढ्ढा, राजेंद्र राठी, सरलादेवी झंवर, संतोषकुमार बजाज, प्रमोदकुमार मालपानी, राधाकिसन जाजू, दिलीपकुमार चांडक, नंदलाल राठी, डॉ. विलास साबू, सुरेशकुमार राठी इन दानदाताओं का आयोजकों द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही इस अवसर पर शकुंतला सुभाष राठी द्वारा लिखीत कविता संग्रह ‘समर्पण’ का उपस्थित गणमान्यों के हाथों विमोचन किया गया.
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितीन सारडा, महेश नवमी महोत्सव के संयोजक अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, पंचायत सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भूतडा, प्रकाश पनपालिया, मधुसूदन करवा व विनोद जाजू सहित सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित माहेश्वरी समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.