अमरावती

गौसदन में वसुबारस की पूजा

गौरक्षण संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.10– श्री गौरक्षण संस्था अमरावती तथा गौसदन दस्तुर नगर में गुरुवार को वसुबारस उपलक्ष्य गौमाता की पूजा की गई. नैवेद्य अर्पित किया गया. गौमाता से जिले में सुख-समृद्धि की कामना की गई. इस समय अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, सचिव दीपक मंत्री, श्यामसुंदर भैया, ओमप्रकाश लढ्ढा, श्रीनारायण लढ्ढा, प्रवीण चांडक, मनोहर मालपानी, वसंत कलंत्री, गोपाल बियानी, एड. रजनीश केला, सभी ट्रस्टी और गौसेवक उपस्थित थे. सबेरे से ही गौमाता के पूजन और उन्हें गुड आदि का भोग लगाने गौप्रेमी उमडे थे.

Back to top button