अमरावती/दि.16 – 14 जून को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा अमरावती अम्बिका द्वारा वटपूर्णिमा के उपलक्ष्य में वटवृक्ष की पूजा विलास नगर में जोरो शोरो से मनाई गई वट सावित्री की पूजा पति के लंबी आयु के लिए किया जाता है. देवी सावित्री मौत के देवता यमराज से अपने पति के प्राण मांग लाई थी, सुहाग की लंबी आयु और घर की खुशहाली के लिए यह व्रत पूजा की जाती हैं. हिंदू धर्म के जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में के दिन मनाए जाने वाले वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत काफी धार्मिक महत्व बताया गया है.
सुहागन महिलाएं, लड़कियां अपने मनचाहे वर, को प्राप्त करने के लिए लंबी उम्र, तरक्की और घर में खुशहाली के लिए यह पूजा की जाती और आज के दिन महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा कर सुहागिनों को हल्दी कुमकुम कर कथा सुनकार पुण्य प्राप्त करती है. सभी सखियों के साथ मारवाड़ी युवा मंच शाखा अमरावती अम्बिका द्वारा वटपुर्णिमा की पूजा शाखा के संस्थापक अध्यक्षा संगीता सीतारामजी राठी के मार्गदर्शन में आयोजन किया. समाज और परिवार के लिए प्रार्थना की गई. अध्यक्षा चेतना सचिन करेसिया उपाध्यक्ष पूजा प्रमोद शर्मा, सदस्य मंजू गिरिराज शर्मा और उनके सभी साथी सम्मिलित हुए.