अमरावती

फसलों को बचाने व इंद्र देव को मनाने की जाएगी उपासना

मसानगंज क्षेत्र की महिलाये करेंगी पांच दिनों तक जलाभिषेक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – रूठे इंद्र देव को मनाने व अच्छी बारिश की कामना के लिये स्थानीय मसान गंज क्षेत्र कि महिलाये आगामी मंगलवार से पांच दिवसीय उपासना व दिनो तक पूजा अर्चना का आयोजन करने जा रही है. जिसकी जानकारी देते हुये धिरज बसेरिया ने बताया की ग्रीष्मकाल मे सूर्य देवता की चिलचिलाती हुई तपन झेलने के बाद हर कोई बारिश के फुहारों की राह ताक रहा है. मेघ देवता ने भी शुरुआत कर फिर मुह मोड लिया इसलिये इसलिये मेघ देवता को मनाने के लिये बुंदेलखंडी वासी फसलों को बचाने व इंद्र देव को मनाने कि अपने पूर्वजो कि परंपरा को मानते हुये सभी मसान गंज क्षेत्र की महिलाये इक्कठा होकर पांच दिनों की उपासना कर जो कि आगामी मंगलवार से शुरू होने जा रहे है. वे आस पास के सभी देवी मंदिरो मे जल चढ़ायेंगी और पांचवे व आखरी दिन शनिवार को धार्मिक भजनो के साथ सभी महिलाये एक होकर सिर पर कलश रख शोभा यात्रा निकालेंगी.
इसके बाद मरी माता रेल्वे स्टेशन, शितला माता बजरंग टेकडी, छोटी माता चेतनदास, काटेपूर्णा माता, आसरा माता इत्यादि मंदिरो मे जलाभिषेक कर अंत मे मसान गंज स्थित सभी की कुल देवी बिजासेन माता का जलाभिषेक कर होम हवन सभी के सहयोग से प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान देवी माँ से अच्छी बारिश की कामना की जायेंगी और मेघ देवता को अम्बनगरी की पावन भूमि पर बरखा से सरोबार करने की कामना की जायेंगी. इस पांच दिवसीय उपासना को सफल बनाने के लिये दीपा साहू, पार्वती अहेर वार, मनीषा उसरेटे,विमला अहेर वार, अनुराधा ,अहे रवार, निशा साहू ,मंजू बसेरिया, नेहा साहू, पूजा साहू, अनिता साहू, गंगा बाई चढ़ार, शारदा साहू, कोमल बसेरिया, पूजा बसेरिया, सुषमा बिजोरे, हर्षा साहू, पिकी साहू, शितल साहू, नीलम साहू, रीना साहू, मीना गुप्ता, सरिता साहू,जया ठाकुर, आरती ठाकुर, काजल श्रीवास्तव, उमा बाई साहू, ममता साहू, रोशनी गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, किरण बाई, सपना साहू, विनीता साहू, छाया साहू, ललिता साहू, रीना अहेर वार सहित महिलाये प्रयासत है.

Related Articles

Back to top button