अमरावती

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों का पूजन कर विर्सजन किया

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६- शहर के विविध धार्मिक स्थल परिसर में तथा तालाब व पेडों के नीचे तथा नागरिकों के घर के बाहर पडी देवी-देवताओं की मिट्टी व प्लास्टर ऑफ पेरिस की खंडित मूर्तियां दिखाई देने पर सभी मूर्तियों को एकत्रित करने का आहवान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से किया गया था. जिसमें सभी मूर्तियां एकत्रित कर 15 अगस्त को छतरी तालाब परिसर में महानगरपालिका की सहायता से बनाए गए कृत्रिम तालाब में सभी खंडित मूर्तियों का विधिवत पूजन कर विर्सजन किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में महानगर पालिका महापौर चेतन गावंडे उपस्थित थे. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व्दारा किए गए इस कार्य पर अभिनंदन कर उनका आभार व्यक्त किया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व्दारा देश में पूरे सालभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है यह उपक्रम भी उनका उल्लेखनीय है. जिसमें संपूर्ण शहर से खंडित मूर्तियों को एकत्रित कर उनका विसर्जन करना एक प्रकार से महानगपालिका को सहकार्य करना है. ऐसी स्थिति पुन: निर्माण न हो जिसमें आगामी गणेश उत्सव पर सभी नागरिक मिट्टी की ही गणेश मूर्तियां विराजित करे और प्लॉटर ऑफ पेरिस से बनने वाली देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ होने वाली विडंबनाओं को रोके ऐसा आहवान भी किया गया. अंत में इस उपक्रम को सहायता करने वाले सभी लोगों का व मनपा अधिकारी तथा कर्मचारियों का बजरंग दल जिला संयोजक अशोक उमाले ने आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, विश्व हिंदू परिषद के विभागीय मंत्री बंटी पारवानी, वीहीप के शहर जिला अध्यक्ष दिनेशसिंह, शहर जिला महामंत्री दुर्गेश ठाकूर, आकाश पाली, कैलाश दलवानी, पवन वासवानी, अक्षय खंदेतोड, हेमंत बेदरकर, अक्षय निनावे, गोपी सूर्यवंशी, बंटी चाकर, निखिल गावंडे, निखिल विश्वकर्मा, स्वचित शहारे, राजा विश्वकर्मा, धनराज सराजे, अजिंक्य पंचवटे, लवेश पारवानी, नयन राखडे, योगेश कोल्हे, प्रकाश वनवे, सागर तोराम, गजानन सांगोले, अमित मानके, सचिन रामेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button