महादेव की उपासना करने से होती है आत्मा की शुद्धि
अंबागेट शिवशक्ति मंदिर में महाशिवरात्रि निमित्त विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
* पूर्व पार्षद रतन डेंडूले व मित्र परिवार द्वारा किए गए आयोजन स्थल पर दी भेंट
* साबुदाना खिचडी का किया अपने हाथों से वितरण
अमरावती/दि. 9– महाशिवरात्रि यह एक अवसर और संभावना है. जिससे शून्य की अनुभूति होती है. हर मनुष्य का जिसमें समावेश होता है. जिससे सृष्टि का निर्माण होता है. एक तरफ से शिव संहारक के रुप में पहचाने जाते है. दूसरी तरफ वह सबसे कृपालु के रुप में पहचाने जाते है. उमापति महादेव यह सर्वश्रेष्ठ दाता के रुप में जाने जाते है. ‘शिव’ यह शब्द स्वच्छता, पवित्रता का निदर्शक है. शिव यानि शुद्धता, संपूर्ण मांगल्य और कल्याणम महादेव की उपासना में आत्मा की अशुद्धि दूर करने का सामर्थ्य है, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने अंबागेट परिसर के शिवशक्ति मंदिर में उपस्थित भक्तगणों को संबोधित करते हुए किया.
शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि निमित्त आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रही थी. विधायक सुलभा खोडके के हाथों सर्वप्रथम भगवान महादेव की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया. उन्होंने भोलेनाथ के चरणो में नतमस्तक होकर भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करने व विश्व मांगल्य की कामना की. माघ कृष्ण चतुर्दशी की तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन शिवभक्त भगवान शिव के नाम का जाप करते हुए व्रत करते है और शिव की आराधना करते है. दूसरे दिन व्रत की समाप्ति होती है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवशक्ति मंदिर में दुग्धाभिषेक, भजनसंध्या और विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों साबुदाना खिचडी व जलेबी का वितरण किया गया. इस अवसर पर हर हर महादेव का जयघोष किया गया. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले, अनिल शिरभाते, सागर शिरभाते, वैभव बिजवे, बाबू यादव, समीर पाचकवडे, सुधीर रिठे, मनीष सरवैया आदि सहित रतन पहलवान डेंडूले मित्र परिवार के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, महिला व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.