अमरावती

अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग के पुल पर पडे गह्नों का पूजन

मनसे कार्यकर्ताओं का अनूठा आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१  – अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग पर गह्नों का साम्राज्य है. यहां पर बडनेरा मार्ग पर बनाए गए पुल पर बडे-बडे गह्ने नजर आ रहे है. यहां से आवागमन करने वाले वाहन धारकों को गह्नों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड रहा है, लेकिन पुल पर पडे गह्नों को बुझाने को लेकर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है. प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए आज मनसे की ओर से गह्नों का पूजन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यहां बता दे कि अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग पर बने पुल छोटे-बडे गह्ने बने हुए है. इन गह्नों की वजह से वाहन धारकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड रहा है. कभी कभार तो वाहन धारक गह्नों की वजह से हादसों का भी शिकार हो रहे हेैं. पुल मार्ग पर बने छोटे-बडे गह्नों को पाटने के संबंध में अनेक मर्तबा निर्माण कार्य विभाग का ध्यानाकर्षण भी कराया जा चुका है, लेकिन निर्माण कार्य विभाग के कानों तक जू भी नहीं रेंग रही है. जिसके चलते मनसे की ओर से कुंभकर्णी नींद में सोए प्रशासन को जगाने के लिए गह्नों का पूजन करने का अनूठा आंदोलन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस अनूठे आंदोलन में महानगराध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, शहर उपाध्यक्ष विवेक पवार, नितेश शर्मा, अजय महल्ले, सचिन बावणेर, सुरेश चव्हाण, अजय लांडे, राजेंद्र देवडा, मनीष दीक्षित, धर्मेंंद्र कारांगोरे, अमोल qकदरले, हरीश तुंबरे, पप्पू पंजवाणी, रोशन शिंदे, अमोल भगत, आकाश सुने, शशिकांत खरबडे, शरद निमावत, अभिषेक लोखंडे, शुभम माटोडे, बबलू आठवले, राजेश पाठक, अमोल दुधे, आकाश सुने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button