अमरावती

स्टील की दुध की कैन से किया घायल

अमरावती/ दि. 11– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवर नगर निवासी हरिश पायबिल चावला ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे कंवर नगर स्थित सेवा मंडल में 24 घंटे मजदूरी का काम करते है. कल एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां आकर दुध है क्या पूछा. शिकायतकर्ता ने नहीं होने की बात बताई. तब अज्ञात आरोपी ने गालियां देते हुए पास में रखी दुध की कैन मारकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं तो आरोपी इलाज के लिए ले गया और फिर से गालियां देकर मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने दफा 324, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button