अमरावती

महिला की मारपीट में जख्मी ‘उस वृध्द’ ने तोडा दम

हत्या में तब्दील हुआ मामला, महादेवखोरी की घटना

अमरावती/दि.15 – दो महिलाओं के बीच शुरु मारपीट में मध्यस्थता करने गए एक वृध्द पर शराबी महिला ने लकडी के रॉप्टर से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी किया था. इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी हुए वृध्द ने आखिर शनिवार रात दम तोड दिया. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने महिला के खिलाफ पहले दफा 307 के तहत अपराध दर्ज किया था. जो अब वृध्द की मौत के कारण दफा 302 में तब्दील हो चुका है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जख्मी जनार्दन पखाले की पत्नी रेखा पखाले का 2 वर्ष पहले वर्षा गुडधे के साथ कुछ कारणवश झगडा हुआ था. वर्षा गुडधे शराब पिकर परिसरवासियों को गालीगलौच करती थी. इस कारण रेखा ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में सामुहिक शिकायत दर्ज की थी. तभी से वर्षा गुडधे यह रेखा का व्देष करती थी. दोनों महिलाएं एक ही परिसर में रहने से उनके बीच हमेशा विवाद होता था. किंतु पिछले 2 वर्ष में उनके बीच शुरु विवाद पुलिस तक नहीं गया. बुधवार रात 8 बजे के दौरान रेखा पखाले खाना खाकर पडोसी महिला के साथ परिसर में टहल रही थी. उसी समय वर्षा गुडधे ने पुराने विवाद के चलते रेखा के साथ झगडा किया और चप्पल से उसे पिटना शुरु किया. इसी बीच रेखा का पति जनार्दन पखाले यह झगडा छुडाने मध्यस्थता करने गया तब वर्षा ने पास में पडा हुआ सेंट्रींग का रॉप्टर उठाकर उसके सिर पर दें मारा. जिससे जनार्दन पखाले वहीं गिर पडा. उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया तथा फे्रजरपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने रेखा पखाले की शिकायत पर दफा 307 के तहत वर्षा गुडधे पर अपराध दर्ज किया गया. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे 13 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिये. इसी बीच गंभीर जख्मी हुए जनार्दन पखाली की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इस कारण अब इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ दफा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया. शनिवार को आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया गया.

Back to top button