वाह भाई राणा, नये-नये आयडिया, नये-नये अंदाज
रवि राणा के ‘पाना’ के बैनर अमरावती विधानसभा में भी
अमरावती/दि.8 – बडनेरा के तीन बार के विधायक एवं युवा किंतु उतने ही धुरंधर नेता रवि राणा को यूं ही जादूगर नहीं कहा जाता. तरुण आयु का यह नेता अच्छे अच्छों की नाक में दम कर देता है. इसके बहुतेरे उदाहरण भूतकाल में अमरावती और क्षेत्र ने देखे हैं. सीएम निवास पर आंदोलन हो या अपने प्रतिस्पर्धी नेताओं को राजनीतिक लताड. हमेशा ही राणा का अंदाज अलग रखा है. राजनीतिक हमला भी वह अपने खास शैली में करते हैं.
* अमरावती में पोस्टर्स
नये दांव पेंच और अलग अंदाज के लिए रवि राणा जाने जाते हैं. इसी कडी में उन्होंने अमरावती विधानसभा क्षेत्र में भी अपने चुनाव के बडे-बडे पोस्टर और होर्डिंग लगवाये हैं. जो यहां न केवल आमजनों का ध्यान आकृष्ट कर रहे, बल्कि चर्चा में भी आ गये हैं.
* सोशल मीडिया पर जोरदार प्रचार
रवि राणा बिना किसी राजनीतिक विरासत और किसी विशिष्ट जाति के बडे सपोर्ट के बगैर तीन बार विधायक बने हैं. चौथी बार बनने के लिए मैदान में है. जिसका उनका प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. बेशक सोशल मीडिया पर उन्होंने धुआंधार प्रचार और मैसेज चला रखे हैं. इसके लिए विधायक राणा के पास एक पूरी टीम मौजूद है.
* बिल्कुल नई सूझी
राणा का किराणा और राणा का पाना सर्वविदित है. अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र एक-दूसरे से लगे हैं. अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार को जो नहीं सूझा, किसी के दिमाग में जो बात नहीं आयी, वह विधायक राणा ने साकार कर दी है. वे बडनेरा से चुनाव लड रहे हैं. किंतु उनके बडे पोस्टर और बैनर और होर्डिंग अमरावती विधानसभा क्षेत्र में भी शान से झलक रहे है. लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
* पोस्टर में बालासाहब का फोटो सबसे बडा
बेशक अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र न केवल सटे हैं, बल्कि अमरावती शहर का एक बडा हिस्सा बडनेरा विधानसभा में समाहित है अर्थात यहां के निवासी बडनेरा में वोट डालते हैं. इसलिए ऐसी जगहों पर लोकेशन चुनकर राणा के विशाल होर्डिंग लगाये गये है, जो आने-जाने वालों का सहज ध्यान खींचे. इन होर्डिंग में राणा ने परंपरा के अनुसार अपने महाराष्ट्र के सभी महापुरुष और साधू-संतों के साथ ही बीजेपी में मोदी, फडणवीस से लेकर बाजपेयी तक सभी के फोटो लगाये हैं. किंतु ध्यान बालासाहब ठाकरे की फोटो पर भी केंद्रीत होता है. राणा ने महायुति के घटक दल के रुप में युवा स्वाभिमान से उम्मीदवारी ली है. किंतु महायुति के कारण ही बालासाहब ठाकरे का कदाचित पहली बार फोटो राणा के पोस्टर्स पर झलक रहा है. स्थानीय नेताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे अवश्य पोस्टर में है. बालासाहब ठाकरे का फोटो बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में उपयोगी होने की चर्चा है. बडनेरा विधानसभा में भाजपा शिवसेना का बोलबाला रहा है. हाल के लोकसभा चुनाव में भी नवनीत राणा ने इस क्षेत्र से अपने प्रतिस्पर्धी से लीड ली थी. बहरहाल राणा के पोस्टर की सर्वत्र चर्चा हो रही है. उन्होंने काफी कुछ सोचकर अमरावती विधानसभा क्षेत्र में अपने कई विशाल होर्डिंग लगवाये हैं.