अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलवान एकनाथ बेंद्रे को ‘प्रथम बहिरम केसरी सम्राट’ का खिताब

सांसद राणा व बोंडे ने दी चांदी की गदा

* भाजपा नेता गोपाल तिरमारे का आयोजन
चांदूर बाजार/दि.16– चांदूर बाजार तहसील के श्री क्षेत्र बहिरम में नमो बहिरम केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन भाजपा नेता गोपाल तिरमारे व विदर्भ कुश्तीगीर संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इस कुश्ती स्पर्धा में सोलापुर का पहलवान एकनाथ बेंद्रे प्रथम बहिरम केसरी का हकदार रहा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे व लोकसभा सांसद नवनीत राणा के हाथों बहिरम केसरी पहलवान एकनाथ बेंद्रे को चांदी की गदा और पुरस्कार दिया गया. इस समय भाजपा नेता सुधीर रसे, मनोहर सुने, नंदकिशोर वासनकर, प्रवीण तायडे, मुरली माकोडे, चक्रधर गुलक्षे, अक्षरा लहाने, बालासाहेब सोनार, नंदू बर्वे, वैभव मनवर, संजय थेलकर, नितिन टिंगणे, प्रणित खवले, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रा. संजय तिरथकर उपस्थित थे.

विदर्भ की सबसे बडी रहने वाली बहिरम यात्रा श्रद्धालु श्री क्षेत्र बहिरम बाबा के दर्शन के लिए आते है. इसी पृष्ठभूमि पर यात्रा के खुले मैदान में इस वर्ष बहिरम कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. राज्य के कई पहलवान कुश्ती स्पर्धा में सहभागी हुए. कुश्ती का अंतिम राउंड कोल्हापुर के महाराष्ट्र चैम्पियन पहलवान संकेत पाटिल व उपमहाराष्ट्र केसरी पहलवान एकनाथ बेंद्रे के बीच हुआ. जिसमें एकनाथ बेंद्रे खिताब के हकदार बने. भाजपा नेता गोपाल तिरमारे व विदर्भ केसरी पहलवान संजय तिरथकर समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सियाराम हेल्थ क्लब, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रयास से नमो बहिरम केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन सफल रहा. साल 2023 में भी बहिरम केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, ऐसा गोपाल तिरमारे ने बताया.

Back to top button