अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहलवान गिरधर पवार का निधन

अल्प बीमारी पश्चात आज सबेरे ली अंतिम सांस

* शहर के कुश्ती जगत में शोक
अमरावती/दि.31 – अपने दौर के जोरदार पठ्ठे और कई दंगल में विजयी रहने वाले पहलवान गिरधर बाबूराव पवार (85) का आज सबेरे अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. उनके निधन से शहर के खेत जगत विशेषकर कुश्ती प्रेमियों में शोक व्याप्त हुआ है. परिवारिक सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, उनका अंतिम संस्कार शनिवार 1 जून को किया जाएगा. अंतिम यात्रा पटवीपुरा स्थित निवास्थान से सबेरे 11 बजे निकाली जाएगी.
* प्राचीन अखाडे के पठ्ठे
1896 में स्थापित परकोटे के भीतर के तुकाराम अखाडे के पठ्ठे गिरधर पवार ने अपने दौर में कुश्ती के अनेक मैदान पर प्रतिस्पर्धियों को चित किया. उसी प्रकार तुकाराम अखाडा की कुश्ती की परंपरा जारी रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनकी देखरेख में कई नामी पहलवान तैयार हुए. पवार घराने का अमरावती में कुश्ती क्षेत्र के विकास में भी बडा योगदान रहने की बात इस क्षेत्र के मान्यवर कहते है. उनके निधन से एक बेहतरीन पहलवान और मार्गदर्शक खो जाने की भावना शहर के पहलवान, कुश्ती पटूओं ने व्यक्त की है. ऐसे ही विदर्भ केसरी रहे डॉ. संजय तिरथकर सहित हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, जिल्हा कुश्तीवीर संघ, इस्लामी अखाडा, नीलकंठ व्यायाम मंडल, वाल्मिकी व्यायाम शाला, जुगलकिशोर व्यायाम शाला ने पवार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. अनेक गणेश मंडलों से भी पवार का जुडाव रहा. उसी प्रकार पवार ने शहर के कुश्ती के बहुतेरे आयोजनों में योगदान किया है.

Related Articles

Back to top button