अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहलवान प्राप्ति विघ्ने का निधन

21 वर्ष की अल्पायु में दिल का दौरा

* अमरावती से लेकर तिवसा तक शोक
अमरावती/दि.5 – पंचशील व्यायाम प्रसारक मंडल तिवसा की पहलवान प्राप्ति सुरेश विघ्ने का आज दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. उन्हें सबेरे तेज हृदयाघात हुआ. घर के लोग प्राप्ति को लेकर अस्पताल दौडे. डॉक्टर्स ने जांच के बाद प्राप्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि, प्राप्ति को रविवार से ही कुछ ठीक नहीं लग रहा था.
अनेक राष्ट्रीय और राज्य स्पर्धाएं खेल चुकी 21 वर्षीय प्राप्ति के परिवार में पिता सुरेश, माताजी और छोटा भाई है. वह हनुमान अखाडे में कुश्ती का अभ्यास करती थी. समाचार लिखे जाने तक प्राप्ति के अंतिम संस्कार के बारे में निर्णय नहीं हुआ था. उनके पैतृक गांव दाभेरी में अंतिम संस्कार किये जाने की संभावना व्यक्त की गई. प्राप्ति के निधन से अमरावती से लेकर तिवसा और देहातों में उसी प्रकार कुश्ती, पहलवानी क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है. जिले के अनेक कुश्ती पटू ने अल्पायु में प्राप्ति विघ्ने की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Back to top button