राज्य के पहलवान दंगल मे ताल ठोककर दिखाएगें अपना दम
29 जुलाई को अब्दुल्ला पैलेस में महादंगल
* इस्लामिया अखाड़े का आयोजन
अमरावती/दि.27– युवा पीढी को नशे जैसी बुरी लतों से दूर रखने और देश के पारम्परिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार 29 जुलाई की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इस्लामिया अखाड़े की ओर से शहर के अब्दुल्ला पलस मे दंगल (कुस्ती) का आयोजन किया गया है. आयोजित दंगल मे राज्यभर के सीनियर व जूनियर पहलवान दंगल मे ताल ठोककर अपना दम दिखाएगें.
सोमवार को आयोजित दंगल में राज्य भर से आने वाले दोनों ही गट के विजेता पहलवानों को नकद राशि व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा, कुश्ती स्पर्धा में अतिथि के रूप मे पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद सलीम बेग शहर सहित आसपास के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक प्राध्यापक मनोज तायडे, समाज सेवक मो. अहेसान, इस्लामिया अखाड़े के अध्यक्ष सैय्यद शोएब, आदिल पहलवान प्रयासरत हैं. दंगल का आनंद लेने व आयोजन को सफल बनाने के लिए के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का अहवान आयोजन समिति की ओर से किया गया है.