अमरावती – /दि.16 ईस्लामी मल्टीपर्पज सोशल वेलफेअर सोसायटी अखाडा द्बारा आजादी के अमृत महोत्सव पर कुश्ती स्पर्धा, ध्वजारोहण व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कुश्ती स्पर्धा में हव्याप्र मंडल के पहलवान गुरुनाम खोकले, स्वानंद व्यवहारे, प्रणय सहारे, रोहण बोबडे, वंश शिंदे, विजय चतुर, शुभम डोंगरे, पवन मोरे, अर्जुन यादव, आर्या हरणे, अंकित यादव तथा ईस्लामी अखाडा के पहलवान सुरेश पवार, मो. सुफियान, शेख सोहेल, अफजल पठाण, उज्वल वरुडकर, अदनान कामीन, सैय्यद अमीर विजयी रहे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, विदर्भ केसरी प्रा. संजय तिरथकर, प्रशांत अडसूड, हाजी सलीम, हाजी हमीद, हाजी अफजल, हाजी एजाज, हाजी फारुख, हाजी रियाज, सलीम ट्रान्सपोर्टर, नसीम पप्पु, एजाज मास्टर, अख्तर पहेलवान, नुरा बिजली, एजाज पठाण, सत्तार पहलेवान, सुभान पहेलवान, समद पहेलवान, अनीस पहेलवान, बाबाद्दीन पहेलवान, सैय्यद आदील पहेलवान, सैय्यद सुफियान पहेलवान, सोहेल पहलवान, सुरज चव्हाण पहेलवान, अभिजीत सके पहेलवान, इरफान पहेलवान, समीर पहेलवान उपस्थित थे. कुश्ती स्पर्धा का आयोजन पूर्व नगर सेवक सलीम बेग द्बारा किया गया था. कुश्ती स्पर्धा में रेफरी की भूमिका जितेंद्र भुयार, रोहित भुकडे, राहुल वाघले ने निभाई. इस स्पर्धा में बडी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.