अमरावती

ग्रंथ दिन पर आज शाम साहित्यकों का सम्मान

रोटरी अमरावती मिडटाउन का आयोजन

अमरावती/दि.23 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन ने कला, साहित्य व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए रोटरी कला दालन यह उपक्रम शुरु किया है. इस वर्ष प्रकाशित हुए ग्रंथ निर्मिति में योगदान देने वाले लेखक, कवी व प्रकाशकों का सम्मान किया गया. विदर्भ साहित्य संघ के वर्धापन दिन से साहित्यीकों का सम्मान इस उपक्रम की शुरुआत हुई. युनेस्को व्दारा घोषित किये 23 अप्रैल इस विश्व ग्रंथ दिन पर इस उपक्रम का समापन होगा. इसके चलते रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन व्दारा आज 23 अप्रैल की शाम 5 बजे ऑनलाइन झुम प्लॉटफार्म पर पुस्तक निर्मिति में योगदान देने बाबत प्रकाशित हुए पुस्तकों के लेखक, कवी राज यावलीकर, अशोक थोरात, शोभा काले, गझलकार नितीन देशमुख, नितीन भट, पवन नालट, प्राची पालकर, गजानन मते, बालरोग विशेषज्ञ, स्तंभ लेखक डॉ.सतीश अग्रवाल, गजानन हिरोले, सुनील यावलीकर, आर.एस.तायडे का सम्मान होगा. इस कार्यक्रम में टीवी मालिका, नभोनाट्य, फिल्म पटकथा, संवाद लेखक आदि अनेक साहित्य प्रकार में मुशाफिरी करने वाले सुविख्यात साहित्यीक लक्ष्मीकांत श्रीपाद रांजने यह पुणे से ऑनलाइन मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा.डॉ.मोना चिमोटे, कार्यक्रम में संयोजिका सुविख्यात ज्येष्ठ साहित्यिक प्रा.डॉ.शोभा रोकडे प्राप्त हुए किताबों की जानकारी देंगी व कार्यक्रम की संयोजिका ज्येष्ठ कलोपासक शशिप्रभा काले कार्यक्रम का संचलन करेगी. रोटरी अमरावती मिडटाउन के अध्यक्ष विनायक कडू, रोटरी कला दालन के कार्याध्यक्ष दिनेश नरसु, सचिव डॉ.सतीश अग्रवाल, आशिष गाताडे, डॉ.राधेश्याम सिकची, सुनील चिमोटे, शशिप्रभा काले आदि ने पुस्तक प्रेमियों को विश्वग्रंथ दिन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किया है.

Back to top button