929 उम्मीदवारों की लेखी परीक्षा 7 को
पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण
* सीपी नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा जानकारी
* कोई लोभ दिखाए तो इन नंबरों पर संपर्क करें
अमरावती/दि.29 – आयुक्तालय में प्रस्तावित 74 सिपाही पद की भर्ती हेतु गत 19 जून से शुरु की गई मैदानी जांच में पात्र 929 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आगामी 7 जुलाई को कैम्प स्थित विद्याभारती महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से होगी. उम्मीदवारों को सबेरे 8 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी. इस समय सभी डीसीपी और एसीपी भी मौजूद थे. सीपी रेड्डी ने उम्मीदवारों को आगाह किया कि, किसी भी प्रकार के प्रलोभन या झांसे में न आये. यदि कोई इस तरह का प्रलोभन या लालच दिखाये, तो तुरंत नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9923078696 या 9923078646 नंबर पर कॉल करें अथवा एसीबी को कॉल करें.
* 4730 उम्मीदवारों के आवेदन
सीपी रेड्डी ने बताया कि, भर्ती हेतु 4730 उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे. किंतु प्रत्यक्ष मैदानी जांच के वास्ते 3144 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. उनमें से 279 उम्मीदवार कद और सीने की जांच में असफल रहे. 2865 उम्मीदवारों की मैदानी जांच की गई. जिसमें से 1434 उम्मीदवार असफल रहे. शेष 1431 उम्मीदवार अगले चरण के लिए अर्थात लिखित परीक्षा के लिए पात्र बने है. उनमें 743 पुरुष और 186 महिलाएं है.
* बॉल पेन दिये जाएंगे
सीपी रेड्डी ने बताया कि, उम्मीदवारों को महाआईटी द्वारा प्रवेश पत्र दिया जा रहा है. उसी प्रकार परीक्षा के लिए केंद्र पर काला बॉल पेन दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने साथ पेन भी नहीं ले जा सकते. लिखित परीक्षा के लिए आते समय दो पासपोर्ट साईज फोटो, सहकारी प्रमाणपत्र, लिखित परीक्षा का प्रमाणपत्र और मैदानी जांच का पहचान पत्र लाना आवश्यक है. मोबाइल, ब्ल्यूटूथ, हेडफोन, स्माट वॉच और अन्य उपकरण पर बंदी रहेगी.