पुलिस भर्ती के लिए मैदानी के बाद भी लिखित परीक्षा
अमरावती/दि.3 – पुलिस भर्ती हेतु ली गई मैदानी परीक्षा के बाद गत रोज शहर व ग्रामीण पुलिस की आस्थापना पर पुलिस सिपाही पद हेतु लिखित परीक्षा ली गई. जिसके बाद अब परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों द्बारा परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है, क्योंकि इस परीक्षा परिणाम से ही उनका भविष्य तय होगा. बता दें कि, शहर व ग्रामीण पुलिस दल में पुलिस सिपाही व पुलिस चालक सिपाही पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
* 217 पदों के लिए भर्ती
शहर व ग्रामीण पुलिस में इस समय पुलिस सिपाही व चालक सिपाही के कुल 217 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है.
* मैदानी परीक्षा हुई पूर्ण
26 मार्च व 6 अप्रैल को शहर व ग्रामीण पुलिस की भर्ती प्रक्रिया हेतु लिखित परीक्षा ली गई. वहीं इससे पहले दोनों पुलिस दलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छूक उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता जांचने हेतु मैदानी परीक्षा भी ली गई थी.
* 5 स्थानों पर थे परीक्षा केंद्र
शहर पुलिस की पुलिस भर्ती हेतु विद्याभारती महाविद्यालय में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. वहीं ग्रामीण पुलिस की लिखित परीक्षा हेतु 4 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
* 1577 उम्मीदवार हुए लिखित परीक्षा में शामिल
पुलिस सिपाही पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में कुल 1 हजार 577 उम्मीदवार हाजिर हुए. वहीं इस परीक्षा हेतु पात्र रहने के बावजूद 286 उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए, ऐसी जानकारी एलसीबी के निरीक्षक तपन कोल्हे द्बारा दी गई.
* किसी भी समस्या के लिए थी तमाम तैयारियां
लिखित परीक्षा हेतु पात्र रहने वाले उम्मीदवारों को कोई भी समस्या अथवा दिक्कत होने पर उसे सुलझाने हेतु शहर व ग्रामीण पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से तैयार व तत्पर थे. जिसके चलते परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार काफी सहज महसूस कर रहे थे.