अमरावती/दि.8 – नुटा प्राध्यापक संगठना की ओर से श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल को एक्स-रे मशीन भेंट स्वरुप दी गई. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि, नुटा द्बारा भेंट की गई एक्स-रे मशीन गरीब मरीजों के उपचार में कारगर साबित होगी. नुटा द्बारा प्रदान की गई एक्स-रे मशीन से अस्पताल में मरीजों के उपचार में सुविधा होगी. पूर्व विधायक बी.टी. देशमुख ने भी इस अवसर पर मार्गदर्शन किया. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, नुटा के अध्यक्ष प्रवीण रघुवंशी, पीडीएमसी संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी उपस्थितों मान्यवरों का डॉ. ए.टी. देशमुख ने स्वागत किया.
डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख ने कहा कि, नुटा संगठना द्बारा प्रदान की गई एक्स-रे मशीन अस्पताल में मरीजों के उपचार में उपयुक्त होगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेंद्र मेटे ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के उपअधीक्षक डॉ. सोमेश्वर निर्मल, डॉ. मिलिंद जगपात, डॉ. अनंत कालबांडे, अमरावती विद्यापीठ के डॉ. मनोज तायडे, शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. हरिहर लुंगे, डॉ. दिलीप हांडे, डॉ. गजानन वाघ, शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के डॉ. नितिन चांगोले, डॉ. किशोर साबले, डॉ. उमेश कडू, डॉ. अर्चना बोबडे, डॉ. सुजाता सबाने, डॉ. सुभाष गावंडे, डॉ. जी.जी. भारती, भारतीय महाविद्यालय के डॉ. प्रशांत विघे, विमलादेवी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्षा विघले, डॉ. कुबडे, विलास ठाकरे, के.ला. महाविद्यालय के डॉ. रॉय, डॉ. ढवले, पुसदकर, डॉ. गोविंद तिरमनवार, आशीष इखे, किशोर इंगले आदि उपस्थित थे.