अमरावती

गाडगे नगर में झेरॉक्स संचालक की मुंहजोरी

मनपा की गाडगे नगर थाने में शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.१२कोरोना के बढते संक्रमण के चलते जारी कडे निर्बंधों के बीच आज भी शहर में कई जगह जीवनावश्यक वस्तुओं को छोड शेष दुकानें खुली दिखाई दे रही है. इन दुकानों को बंद करवाने मनपा का दल इन दिनों शहर में घुमते दिखाई दे रहा है. आज ऐसे ही एक घटना में गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत खुली दुकान बंद करने के प्रयास के चलते झेरॉक्स दुकान के संचालक और मनपा के दस्ते के बीच तू तू मैं मैं हुई. आखिर मनपा जोन 1 के अधिकारी शाहीद अनवर शेख ने गाडगे नगर स्थित श्रीपाद झेरॉक्स के संचालक गणेश गजानन पडोले (19) के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. खबर लिखे जाने तक इस शिकायत पर कार्रवाई की प्रक्रिया थाने में शुरु थी.

Back to top button