अमरावती
यादव सखी मंच ने मनाया दहीहांडी उत्सव
सखियों ने पारंपारिक वेशभूषा में बालगोपालों के साथ लिया सहभाग

अमरावती -दि.20 स्थानीय यादव सखी मंच द्बारा दहीहांडी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित दहीहांडी उत्सव में सभी सखियों ने पारंपारिक वेशभूषा परिधान कर बालगोपालों के साथ सहभाग लिया. सभी उपस्थित सखियों ने उत्साह के साथ दहीहांडी उत्सव मनाया.
कार्यक्रम में यादव सखी मंच की अध्यक्षा आरती शिवकुमार यादव, उपाध्यक्षा माया राजेंद्र यादव, सचिव ममता विश्वंभर यादव, कोषाध्यक्षा जया प्रकाश यादव, सहसचिव ममता रामलाल यादव, सहकोषाध्यक्षा कमल मनोज यादव, शिला बाबुलाल ग्वालवंशी उपस्थित थे.