यादव समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
विभिन्न खेलों और धार्मिक कार्यक्रमों का समावेश
अमरावती-/ दि.23 जिला यादव समाज संगठन की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थानीय राजापेठ स्थित रामार्पण सभागृह में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने आराध्य दैवत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन से हुई. पश्चात विविध स्पर्धा और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा में 100, 400, 800 व 1500 मीटर, गोला फेंक, चक्र फेंक, भाला फेंक, रस्सी खींच के साथ ही रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, गीत/लोकगीत, देशभक्ति गीत, हस्तकला निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी, संगीत कुर्सी, बच्चों की फैंसी ड्रेस, श्रीकृष्ण स्पर्धा, बच्चों का लोकनृत्य आदि का समावेश रहा. रंगोली में अदिती यादव, डॉ. रितु यादव, चित्रकला में वैष्णवी यादव, दिशा यादव प्रथम, मेहंदी में आकांक्षा यादव, डॉ. रितु यादव प्रथम तथा रंगोली, चित्रकला व मेहंदी में स्व. भुल्लरजी यादव स्मृति पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके साथ ही कार्यक्रम में यादव समाज के प्रतिभावान कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सक्षम यादव को स्व. जगन्नाथ यादव स्मृति तथा प्रांजली यादव को स्व. बैजनाथ यादव स्मृति पुरस्कार, पदवी परीक्षा में खुशबु यादव एवं क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में दिशा यादव को स्व. उमाकांत यादव स्मृति चांदी का मेडल प्रदान किया गया.
उक्त मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर संपन्न हुई. बच्चों के लिए 50 मी दौड में आराध्य यादव, 100 मी. में अपन यादव, सृष्टि यादव प्रथम तथा 100 मी. में पवन यादव प्रथम विजेता रहे. मिडल ग्रुप में 100 मी. दौड़ में क्रमशः अंश यादव एवं सिमरन यादव प्रथम, हाईस्कूल जूनियर ग्रुप में रानी यादव, सीनियर में 200 मी. दौर में रानी यादव प्रथम, सीनियर 400 मी. दौड़ में जया यादव प्रथम, लड़के के ग्रुप में अर्थव यादव प्रथम तथा 200 मी. में मिडल स्कूल के क्रमशः पवन यादव एवं संध्या यादव प्रथम विजेता रहे. सीनियर ग्रुप 400 मी. में ऋषिकेश यादव प्रथम सीनियर ग्रुप में गोला फेंक प्रदीप यादव प्रथम, मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा में विजेताओं को यादव समाज सेवा यादव स्मृति, निबंध स्पर्धा में स्व. यादव, रामखिलावन यादव, विदर्भ संगठन के संस्थापक सचिव स्व. रामखिलावन यादव की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके साथ ही देशभक्ति गीत में श्रेयांशी यादव, लोकगीत में अनुज यादव, वक्तृत्व म खुशबू यादव, लोकनृत्य में श्रेयांशी यादव, निबंध में जूनियर / सीनियर ग्रुप में क्रमशः वैष्णवी यादव एवं राम यादव प्रथम रहे. फैंसी ड्रेस एवं श्रीकृष्ण स्पर्धा बच्चों ने उत्साह दिखाया. सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. श्रीकृष्ण स्पर्धा में श्रेया यादव, श्रीकृष्ण वेशभूषा में आराध्य यादव प्रथम विजेता रहे. संगीत कुर्सी में रानी यादव प्रथम, लोकगीत/देशभक्ति गीत में स्व. जगनंदजी यादव ’खलीफा स्मृति’, लोकनृत्य में द्वारकाप्रसाद यादव स्मृति, हस्तकला निर्मित वस्तु स्पर्धा में स्व. पारसनाथ यादव, निबंध स्पर्धा में स्व. मातागुलमजी यादव स्मृति, फैंसीड्रेस व श्रीकृष्ण स्पर्धा में स्व. रामजी यादव स्मृति पुरस्कार प्रदान किए. यादव समाज के छात्र- छात्राओं द्वारा कृष्ण साहित्य पर आधारित लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए.
श्रीकृष्ण जन्म पूजा- अर्चना पश्चात मावा-मिश्री प्रसाद की व्यवस्था इंद्रावती परसराम यादव की ओर से की गई. कार्यक्रम सफल बनाने में क्रीड़ा परिक्षक के रूप में लक्ष्मण तड़स गुरुजी, प्रा. राधेश्याम यादव, डॉ. चेतन शेंडे, नरसिंह यादव, सुनील यादव, गोरखनाथ यादव, उपेंद्र शास्त्री महाराज, जगदीश यादव, घनश्याम यादव, राकेश यादव, प्रा. राजेश यादव, रामनवल यादव, जयराम यादव, गंगादीन यादव, रामसूरत यादव, ठाकरे, गोपाल यादव, बबलु यादव, राम खिलावन यादव, विदर्भ यादव, हर्ष यादव, श्रीयदु राजाराम यादव, धनराज यादव, गणेश यादव, दुर्गेश यादव, विवेक यादव, सतीश यादव, अशोककुमार यादव, ओम यादव, श्रीकृष्ण यादव, रामगोपाल यादव, युवराज यादव, संतोष यादव, कपिल यादव, विकास अहिर, राजू यादव, मनोज यादव, श्रीराम यादव, समीर यादव, विक्की यादव सहित यादव समाज के गणमान्य नागरिक, महिलाएं व नवयुक संगठन के सदस्य उपस्थित थे. विजेताओं को राष्ट्रीय मास्टर्स एथलिट एवं परीक्षक लक्ष्मण तड्स, ज्येष्ठ नागरिक उदयराज यादव एवं गोरखनाथ यादव के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. लालबहादूर यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन संगठन सचिव प्रा. राधेश्याम यादव ने किया.