धनगर समाज का आरक्षण के लिए यलगार
-
आरक्षण हेतु की गई महासंघ की स्थापना
-
सांसद सहित जिले की पालकमंत्री को सौंपा जाएगा निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – मराठा आरक्षण के बाद अब जिले में धनगर समाज ने भी अनुसूचित जाती जमाती में आरक्षण को लेकर जिले में यलगार पुकारा है. आरक्षण को लेकर शासकीय विश्राम गृह में एड. दिलीप येडदकर की अध्यक्षता में धनगर समाज द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें आरक्षण महासंघ की स्थापना की गई. बैठक में सोमवार को जिले की सांसद नवनीत राणा व जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह गोयल को निवेदन देने का निर्णय लिया गया.
धनगर आरक्षण को लेकर बुलायी गई बैठक में रमेशराव ढवले, जानराव कोकरे, बालासाहब कोराटे, लक्ष्मणराव खाडे, डॉ. मेघश्याम करडे, एड. विश्वास काले, राजू डांगे, छबूताई मातकर, वंदना गायनार, अशोक लव्हाले, राजेंद्र भसके, सुभाष गोहत्रे, अनिल कोल्हे, रमेश माथकर सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस समय उपस्थित मान्यवरों ने धनगर आरक्षण के संबंध में सविस्तार अपने विचार प्रकट किए. बैठक का प्रास्ताविक उमेश गुडधे ने किया तथा संचालन व आभार ज्ञानेश्वर ढोमने ने माना. इस अवसर पर प्रा. स्व.मोहन पातुर्डे को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में अशोक किसन, अर्चना तालन, साधना मस्के, वर्षा नवरंगे, शारदा ढोमने, राम मुंदाने, डॉ. सुधाकर कालमेघ उपस्थित थे.