अमरावती

1 नवंबर से यलगार मोर्चा

सोयाबीन, कपास को उचित दाम की मांग

* स्वाभिमान शेतकरी के तुपकर की घोषणा
अमरावती/दि.26– स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने 1 नवंबर से धर्मनगरी शेगांव से यलगार मोर्चा निकालने का ऐलान किया. यह किसान मोर्चा पूरे बुलढाणा जिले में घूमेगा. इसका समापन 20 नवंबर को बुलढाणा में होगा. तुपकर आज दोपहर पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने किसानों के विषय में खासकर सोयाबीन और कपास उत्पादकों के बारे में अनेक बातें कही. प्रेस वार्ता में तुपकर के साथ अमित अढाउ, प्रशांत धोटे, दिनेश आमले, प्रीति साहू, कपील पडघन, प्रशांत शिरभाते आदि मौजूद थे.
जब उनसे पूछा गया कि इसी मुद्दे पर विधायक बच्चू कडू भी मोर्चे निकाल रहे हैैं, तो तुपकर ने कहा कि हमारे आंदोलन में भी सभी नेता सहभागी हो सकते हैं बस अपने जूते, चप्पल इन लोगों को बाहर उतारकर आना होगा. तुपकर ने कहा कि किसान आत्महत्या रोकने के लिए कपास, सोयाबीन, तुअर जैसी फसलों का समर्थन मूल्य बढाया जाना और मार्केट में कम से कम समर्थन मूल्य पर माल की खरीदी जरुरी है. उन्होंने कहा कि विदर्भ, मराठवाडा, खांदेश के किसानों की उपज को उचित दाम नहीं मिल रहा. यहां के राजनेता भी उदासीन हैं. जिसके कारण किसानों की मुसीबतें कम नहीं हो रही. उन्होंने गन्ना उत्पादक के समान सोयाबीन उत्पादकों का भी गट बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका कहना रहा कि तभी सोयाबीन को उचित दाम मिल पाएगा.

Related Articles

Back to top button